संगकारा के तिहरे शतक की बदौलत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका की पकड़ मज़बूत हो गई है.

छत्तीस वर्षीय संगकारा सबसे कम पारियों में 11,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के नाम था. 11,000 रन बनाने के लिए संगकारा ने लारा से पाँच पारियाँ कम खेलीं.

संगकारा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

इस मैच में कुल 319 रन बनाने वाले संगकारा सबसे आखिर में आउट हुए. उन्होंने 482 गेंदें खेलकर 32 चौकों और आठ छक्कों की मदद से यह विशाल स्कोर खड़ा किया.

उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेल के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम का स्कोर 587 रन रहा.

चमत्कार की ज़रूरत

टीम के 11 नंबर के बल्लेबाज़ नुवान प्रदीप के साथ खेल रहे संगकारा 286 रन के निजी स्कोर पर बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन की तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 300 के पार पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने अपने 287 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया.

किथुरुवान विथानागे (35) और अजंता मेंडिस (47) ने अच्छी तरह से संगकारा का साथ दिया और छठे और आठवें विकेट के लिए 90 और 100 रन जोड़े.

ऑल राउंडर शाकिब ने 11वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट जीतने के लिए किसी चमत्कार की ही ज़रूरत होगी. दो मैचों की सिरीज़ का ढाका में हुआ पहला मैच श्रीलंका पहले ही एक पारी और 248 रन से जीत चुका है.

सबसे तेज़ 11,000 रन

खिलाड़ी       विरोधी टीम   मैदान     मैच का दिन      शुरुआत             मैच   पारी

कुमार संगकारा  बांग्लादेश    चटगांव  05-02-2014   20-07-2000    122   208

ब्रायन लारा     ऑस्ट्रेलिया   एडिलेड   25-11-2005   06-12-1990    121   213

रिकी पॉंटिंग      इंग्लैंड      कार्डिफ़     08-07-2009    08-12-1995  132   222

सचिन तेंदुलकर  इंग्लैंड      नॉटिंघम   27-07-2007   15-11-1989    139   223

राहुल द्रविड़     श्रीलंका      अहमदाबाद 16-11-2009   20-06-1996    135   234

जैक कैलिस   वेस्ट इंडीज़     बैसटीयर   18-06-2010   14-12-1995    139   234

महेला जयवर्द्धने पाकिस्तान   शारजाह    16-01-2014   02-08-1997    141   237

एस चंद्रपॉल   न्यूज़ीलैंड     ड्यूनेडिन    03-12-2013  17-03-1994     151   256

एलेन बॉर्डर  दक्षिण अफ़्रीका   एडिलेड    28-01-1994   29-12-1978    153   259

International News inextlive from World News Desk