संगम तट पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग, चला सफाई अभियान

विभिन्न संस्थाओं ने दिया योगदान, लोगों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प

ALLAHABAD: अविरल और निर्मल गंगा के लिए जरूरी है कि उसके घाटों पर साफ-सफाई बरती जाए। इसी के चलते रविवार सुबह संगम तट पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा। भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ साफ-सफाई अभियान चलाकर आम जनता को गंगा की निर्मलता का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान सुबह से ही घाट पर लोगों की भीड़ लगने लगी। घाट और आसपास के इलाकों में फैली गंदगी को एकत्र का नष्ट कराया गया। गंगा समग्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम कई घंटे तक अनवरत चलता रहा।

कई घाटों पर हुई व्यापक सफाई

आरएसएस के विभाग प्रचारक मनोज कुमार के निर्देशन में सेवा भारती विद्या भारती, अधिवक्ता परिषद्, मजदूर संघ, भारत विकास परिषद्, आरोग्य भारती, विद्यार्थी परिषद्, गायत्री परिवार, भारत स्वाभिमान मंच नागरिक सुरक्षा परिषद् के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम क्षेत्र के अलावा दारागंज, अक्षयवट, रामघाट सहित अनेक क्षेत्रों में व्यापक सफाई की। घाट पर बिखरी पॉलीथिन बटोरी, पानी में घुसकर माला-फूल, कपडे़, देव प्रतिमाओं सहित उसमें प्रवाहित सामग्रियों को एकत्रित कर दूर ले जाकर नष्ट कराया। साथ ही मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा की निर्मलता में सहयोग देने का संकल्प दिलाया गया। मनोज कुमार ने कहा कि गंगा रक्षा की मुहिम निरंतर जारी रहेगी। इस मौके पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, आलोक मालवीय, डॉ। सत्यपाल, नागेंद्र, प्रचार प्रमुख डॉ। मुरार जी त्रिपाठी, अवधेश गुप्त, पदुम जायसवाल, डॉ। एलएस ओझा, राधाकांत ओझा, हर्ष वाजपेई, गणेश केसरवानी, शशि वाष्र्णेय एवं शशांक त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।