कौन से नए रिकॉर्ड बने और टूटे

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दुसरे मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन भारत की जीत के साथ ही अहमदाबाद मे खेला जा रहा वनडे मैच कई अन्य रिकॉर्ड्स के बनने का गवाह बना. इस मैच में श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज साल 2014 सबसे अधिक 838 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगरकारा के नाम पर था जिन्होंने 2014 में 802 रन बनाए हैं.  

अंबाती रायुडू का पहला वनडे शतक

मैथ्यूज के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने भी अहमदाबाद वनडे में नए रिकॉर्ड बनाए. भारतीय खिलाड़ियों में से अंबाती रायुडू ने अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी लगाते हुए 121 रन बनाए. गौरतलब है कि साल 2010 के बाद भारतीय टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाजों की तरफ से यह 15वां शतक है. इसके अलावा भारत ने चार बार दूसरे और तीसरे विकेट पर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. इसके पहले साल 2012 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. इस मैच में धवन-रायुडू ने दूसरे विकेट पर 122 और रायुडू-कोहली ने तीसरे विकेट पर 116 रन जोड़े.

अब बस सचिन से पीछे संगकारा

अहमदाबाद वनडे में श्रीलंकन टीम की तरफ से कुमार संगकारा ने अपने करियर का 87वां शतक बनाया. अब कुमार संगकारा से अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है. गौरतलब है कि सचिन ने अब तक 96 अर्धशतक बनाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड संगकारा और साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर जैक कैलिस के बीच टाई हो रहा था क्योंकि दोनों ने अब तक 86-86 अर्धशतक बनाए थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk