सानिया और बेथानी अगले दौर में रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की 11वीं वरीय जोड़ी से भिड़ेंगी. काफी समय बाद सानिया मिर्जा इस मैच में शानदार फॉर्म में नजर आईं.

पेस ने कायम रखीं भारतीय उम्मीदें

इंडिया के लिएंडर पेस ने सर्बिया की अपनी जोड़ीदार जेलेना जांकोविक के साथ मिक्सड डबल्स के सेकेंड राउंड दौर में प्रवेश कर इस वर्ग में भारतीय उम्मीदों को बरकरार रखा. पेस और जांकोविक की गैर वरीय जोड़ी ने गेलिना वास्कोबोएवा और डेनियल ब्रासेली पर एक घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की.

पेस इस वर्ग में अकेले इंडियन रह गए हैं. सानिया मिर्जा, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर में हार का स्वाद चखना पड़ा है.

क्वार्टर फाइनल में जोकोविक और नडाल

वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविक मेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. जोकोविक ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद जर्मनी के फिलिप कोलश्रेइबर को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया.

मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल भी अंतिम आठ में प्रवेश कर गए हैं. जापानी खिलाड़ी केई निशीकोरी के खिलाफ मुकाबले में नडाल ने 6-4, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही नडाल ने सेमीफाइनल में जोकोविक के साथ होने वाली संभावित भिड़ंत की उम्मीद भी बनाए रखी है.

inextlive from News Desk