कुल 54 मिनट में

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी का विजय रथ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी लगातार बढ़ रहा है। इस जोड़ी का सामना कल जर्मनी की जूलिया जार्जिस और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा हुआ। जिसमें सानिया औ मार्टिना ने उन्हें 6-1, 6-0 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी को जीत हासिल करने में कुल 54 मिनट लगे। इस दौरान उन्होंने पहला सेट 26 मिनट में और दूसरा सेट 28 मिनट में निपटा दिया। सानिया और मार्टिना शानदार मैच खेलती हुई लगातार 35वें मैच में पहुंच गई। जिससे अब यह जोड़ी बस जीत से महज एक कदम की दूरी है।

इनसे होगा मुकाबला

वहीं अब इस जोड़ी का सामना फाइनल में सातवीं सीड चेक गणराज्य की आन्द्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका से मुकाबला होगा। अगर यह जोड़ी इस खिताबी जंग में भी विजय रथ पर सवार रही तो यह इस जोड़ी का तीसरा ग्रैंडस्लेम खिताब होगा। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियो ने महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। 1994 में बनाए गए प्यूटोरिको की गिनी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा जेवेरेवा के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 2012 में इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी की जोड़ी ने लगातार 25 मैच जीते थे। उस दौरान उन्होंने लगातार पांच खिताब (बार्सिलोना, मैड्रिड, रोम, फ्रेंच ओपन और एस-हर्टोगेन्बोश) हासिल किए थे। जिससे यह जोड़ी उनसे भी आगे निकल गई।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk