जुड़वां बहनों से

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी चर्चा में बनी है। इस जोड़ी ने आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी  ने पहले दौर में मारियाना मेरिनो और तेलियाना परेरा को हराया है। उन्हें इस जोड़ी ने 6-2, 6-3 से पराजित किया। इस 70 मिनट चले मैच में दुनिया की नंबर एक जोड़ी को कोलंबियाई-ब्राजीली जोड़ी से कोई चुनौती नहीं मिल पाई। अब दूसरे दौर में इस जोड़ी का मुकाबला यूक्रेन की जुड़वां बहनों नादिया किचेनोक-ल्युडमिला किचेनोक से होगा। यह इस इंडो-स्विस जोड़ी की डब्ल्यूटीए टूर में लगातार 31वीं जीत है। इसके पहले अभी हाल ही में इस जोड़ी ने डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर किया है।

रिकॉर्ड तोड़ दिए

बताते चलें कि दर्शकों के बीच "सानटिना" के नाम से मशहूर इस जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है। इन दोनों खिलाड़ियो ने महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। 1994 में बनाए गए प्यूटोरिको की गिनी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा जेवेरेवा के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 2012 में इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी की जोड़ी ने लगातार 25 मैच जीते थे। उस दौरान उन्होंने लगातार पांच खिताब (बार्सिलोना, मैड्रिड, रोम, फ्रेंच ओपन और एस-हर्टोगेन्बोश) हासिल किए थे। ऐसे में अब सानिया-हिंगिस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk