क्वार्टरफाइनल में पहुंचे बोपन्ना और स्रबोटनिक

अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लेम की दौड़ में मिक्स्ड डबल्स जोड़ी में भारत के रोहन बोपन्ना और स्लोवेनिया की कैटरीना स्रबोटनिक क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. इस जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के रावेन क्लासेन और स्पेनिश खिलाड़ी ए. मेडिना गारिगेज को 6-3 और 6-4 के सेटों में हराया. यह मैच 1 घंटे पांच मिनट तक चला.

क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे बोपन्ना और सानिया मिर्जा

क्लासेन और गारिगेज को हराने के साथ ही बोपन्ना और स्रबोटनिक की जोड़ी क्चार्टर फाइनल में पहुंच गई. लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला सानिया मिर्जा और ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी से होगा. यह मुकाबला देखने लायक होगा जब दो इंडियन टेनिस खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे. इसके साथ ही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और जिम्बॉब्वे की कारा ब्लैक भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंच चुके हैं.

अंतिम 16 में जगह बनाई सानिया ने

सानिया मिर्जा ने उम्दा खेल दिखाते हुए यूएस ओपन के महिला युगल के टॉप 16 में जगह बना ली है. इसके लिए सानिया ने दोनो बर्गों के सेकेंड राउंड के मैचों में जीत हासिल की. गौरतलब है कि सानिया ने जिम्बॉब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू को हराया. इस जोड़ी का सामना अब सर्बिया की येलेना यांकोविच और चेक गणराज्य की क्लारा कोकालोवा से होगा.

Hindi News from Tennis News Desk

inextlive from News Desk