सानिया हैं पाकिस्तान की बहु

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने सानिया मिर्जा के तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनने पर अपना विरोध जताया है. भाजपा ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. भाजपा नेता के मुताबिक सानिया इस पद के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति नही हैं. इस विरोध का कारण पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि सानिया मिर्जा को स्थानीय नागरिक नही माना जा सकता है क्योकिं उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी की है.

मुंबई में लिया जन्म

इसके साथ ही भाजपा नेता ने सानिया के जन्म स्थान पर भी प्रश्न उठा दिया. लक्ष्मण ने कहा कि सानिया मिर्जा को हैदराबादी नही माना जा सकता क्योंकि उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और उसके बाद उनकी फेमिली हैदराबाद में आकर रहने लगी. इसके साथ ही वर्तमान में सानिया पाकिस्तान की बहु हैं. इसलिए वह यहां की स्थानीय नहीं मानी जा सकतीं. गौरतलब है कि सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया है.

कभी नहीं लड़ी तेलंगाना के लिए

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सानिया ने कभी तेलंगाना आंदोलन में हिस्सा नही लिया. उन्होंने कभी भी इसे एक अलग राज्य बनाने के अभियान में नही देखा गया. इसके साथ ही सरकार पर आरोप लगाया गया कि यह कदम ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अपकमिंग इलेक्शंस में माइनोरिटी वोट्स को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बैसेडर बनाते हुए 'हैदराबाद की बेटी' कहा था.

National News inextlive from India News Desk