ऐसे बढ़ा मैच आगे
बताते चलें कि सानिया और मार्टिना दोनों ने कजाखस्तान की जरीना डियास व चीन की सैसई झेंग को हराकर ये विजय हासिल की है। दोनों ने डियास ओर सैसई झेंग को सीधे सेटों में शिकस्त दी है। दोनों जोड़ियों के बीच ये मुकाबला करीब एक घंटा नौ मिनट तक चला। सानिया और हिंगिस ने अपनी प्रतिस्पर्धियों को  मुकाबले में 6-2, 6-2 से धूल चटाई।

आगे होगा इनसे मुकाबला
आगे की जानकारी यह है कि अगले मुकाबले में सानिया और हिंगिस दोनों की जोड़ी किमिको दाते क्रुम व फ्रांसेसका सियावोन के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। पूरे मैच के दौरान सानिया व हिंगिस ने अपने वर्चस्व को बराबरी पर कायम रखा। दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मिले आठ में से पांच ब्रेक प्वाइंट को जबकर भुनाया। वहीं दोनों की सामने वाली प्रतिद्वंद्वी जोड़ी सभी छह ब्रेक प्वाइंट पर अंक जुटाने में पूरी तरह से असफल रही। इसी के साथ अपनी धाग जमाते हुए दोनों ने पहले मैच को बेहद आसानी के साथ जीत लिया।

देखें, आगे की क्या है तैयारी
मैच का आनंद लेने वाले टेनिस प्रेमियों के लिए मैच काफी रोमांच से भरा रहा। पूरे मैच के दौरान टेनिस कोर्ट में बराबर सानिया और हिंगिस की जीत के नारे बुलंद होते रहे, जो आखिर तक गूंजे। फिलहाल अब सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जबरदस्त धमाल मचाती जोड़ी ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैम्पियनशिप के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। आगे भी भारत व टेनिस प्रेमियों को इस जोड़ी से काफी उम्मींदें हैं।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk