- >VARANASI

शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को को लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल के तेवर कड़े हैं। बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने निर्देश दिया कि वॉर्डवार तैनात अफसर हफ्ते में कम से कम एक दिन औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की हकीकत देखें। इसकी डेली मॉनीटरिंग डीएम और नगर आयुक्त खुद करें, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके।

पॉलीथिन के खिलाफ अभियान

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने डीएम सुरेन्द्र सिंह और नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल को लेटर भेजकर कहा है कि सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएं। साथ ही पॉलीथिन पर रोकथाम के लिए हफ्ते में एक दिन सघन अभियान चलाएं। जिससे पॉलीथिन का यूज बंद हो सके। साथ ही वॉर्डवार तैनात अधिकारी औचक निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर दें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।