नगर निगम की ओर से निकाली गई जागरुकता रैली, पार्षदों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

ALLAHABAD: केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता की अलख जगाने के लिए स्वच्छता पखवारा का आगाज किया गया।

हिंदू हॉस्टल से शुरूआत

शुरुआत शनिवार को हिन्दू हॉस्टल चौराहे से की गई। यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यहीं से मनमोहन पार्क चौराहा तक जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस की ओर से भी रैली निकाली गई।

नगर निगम में दिलाया संकल्प

नगर निगम सदन में पार्षदों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। अध्यक्षता मेयर अभिलाषा गुप्ता ने की। एनसीआर हेडक्वार्टर में जीएम एनसीआर रतन लाल के नेतृत्व में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड्स ने इसमें भागीदारी की। उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय से रेलगांव सूबेदारगंज तक श्रमदान किया गया।

सेना ने भी किया आयोजन

एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा, एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायु कमान ने शनिवार को एयरफोर्स बम्हरौली में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने वायु सेना क्षेत्र के आसपास सफाई में अन्य अधिकारी और सैनिकों के साथ भाग लिया।