त्रिशाला बनने जा रहीं डॉक्टर
कानपुर। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फिर भी त्रिशाला ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ मनोवैज्ञानिक बनने की तैयारी कर ली है। त्रिशाला ने इस बात की कंफर्मेशन खुद ही अफने इंस्टाग्राम से कुछ पोस्टें शेयर कर के दी हैं। त्रिशाला ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनके सामने एक केक रखा हुआ है। उस केक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि उसमें त्रिशाला के सारे सब्जेक्ट्स का जिक्र हो रहा है। इस पोस्ट पर त्रिशाला ने कैप्शन लिखा है 'प्री-ग्रैजुएशन डिनर। मैं कल के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं'। त्रिशाला ने मनोवैज्ञानिक क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल कर ली है। कहा जा रहा कि त्रिशाला अगले चार सालों तक और मनोवैज्ञानिक बनने की पढा़ई करेंगी।


क्यों छोडी़ बॉलीवुड की राह
बॉलीवुड में हमेशा से नेपोटिज्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। लोगों का मानना है कि बॉलीवुड के बडे़ कलाकारों के बच्चे कुछ और नहीं कर सकते, उन्हें अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चल कर सब कुछ आसानी से मिल जाता है। इस तरह की बातों के लिए त्रिशाला का उठाया कदम जोरदार थप्पड़ है। त्रिशाला भी बाकी स्टारकिड्स की तरह काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं पर वो ग्लैमर से दूर रहना चाहती हैं। ये कहना मुश्किल है कि त्रिशाला अपनी पढा़ई पूरी करने के बाद किस लाइन में अपना करियर बनाना पसंद करेंगी पर अभी वो पूरी तरह अपनी पढा़ई पर ध्यान देना चाहती हैं।


त्रिशाला का ग्लैमरस अवतार
त्रिशाला भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहना पसंद कर रही हों पर किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। त्रिशाला अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि त्रिशाला को फैशन करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। त्रिशाला की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख कर यही कहा जा सकता है कि उनके जलवे किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। किसी सेलेब की तरह त्रिशाला के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भी 2 लाखा 10 हजार हैं। फिलहाल यहां देखें त्रिशाला की ग्लैमरस तस्वीरें।

how u doin’ 💚🖤 #saturdaynight

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Apr 28, 2018 at 11:44pm PDT


बाकी स्टार किड डेब्यू को तैयार
जहां बॉलीवुड के बाकी स्टार किड फिल्मों में डेब्यू करने की तैयारी में व्यस्त हैं वहीं त्रिशाला अपनी मनोवैज्ञानिक की पढा़ई पूरी करने पर ध्यान दे रही हैं। चाहे जाह्मवी कापूर की बात करें या सारा अली खान की सभी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं। जाह्मवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं तो सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से। वहीं चंकी पांडेय की बेटी पहली बार फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी।

casual thursday 💚 #prettyvibes

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Aug 24, 2017 at 12:43pm PDT

🧜🏻♀️ #mermaidvibes🐚✨🐠⭐️

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Mar 10, 2018 at 8:50am PST


रणबीर कपूर की 'संजू' सहित साल 2018 में रिलीज होने वाली हैं पांच दमदार पर्सनैलिटी पर बनी बायोपिक्स

जानें रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के माता-पिता और पत्नी का किरदार कौन निभाएगा

 

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk