ये है पूरा मामला

निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी की एक अजीब हरकत ने ये साबित कर दिया कि वो संजय दत्त की बहुत बडी़ फैन थी। दरअसल 62 साल की निशी संजय की जबरा फैन थीं इसलिए उनकी मौत के बाद उनका बैंक  अकाउंट और लॉकर सब संजय दत्त को मिल गया। संजय दत्त के पास 29 जनवरी को पुलिस का फोन आया था जिसमें उन्हें पुलिस ने बताया कि निशी का निधन हो गया है और वो अपना बैंक अकाउंट और लॉकर आपको सौंप गई हैं। निशी की इस हरकत से उनका पूरा परिवार, पति और बच्चे सभी हैरान हैं। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया के चलते लॉकर अब तक खोला नहीं गया है।

संजय दत्त की जबरा फैन ने बैंक अकाउंट सहित लॉकर किया उनके नाम,परिवार रह गया हैरान

संजय ने कुछ भी लेने से किया मना

निशी की इस हरकत से संजय एक ओर चौंक गए हैं तो दूसरी ओर संजय ने ये साफ कर दिया है कि उन्हें निशी के अकाउंट , संपत्ति और लॉकर से कुछ लेना देना नहीं है। संजय ने कहा मुझे निशी के अकाउंट से कुछ भी नहीं चाहिए और ये हक निशी के परिवार का है। इसलिए निशी की संपत्ति पर उनके परिवार का हक है। संजय ने बताया मैंने कई तरह के फैंस देखे कोई हमारे नाम को अपने बच्चों का नाम बना लेता है तो कोई छुप छुप कर पीछा करता है पर ऐसा फैन मैंने पहली बार देखा। संजय का कहना है कि वो निशी को नहीं जानते पर उन्हें बेहद खास और अजीब लग रहा है।

महेश भट्ट ने खोला संजय दत्त का राज, कहा शराब से करते थें कुल्ला

संजय दत्त की जबरा फैन ने बैंक अकाउंट सहित लॉकर किया उनके नाम,परिवार रह गया हैरान

कौन है निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी

एक गंभीर और लंबी बीमारी के चलते निशी का 62 वर्ष की आयु में 15 जनवरी को निधन हो गया।  उनके परिवार में 80 साल की बूढी़ मां , बेटा वरुण , आशीष और बेटी मधु थी। निशी का पूरा परिवार मालाबार हिल में रहता था। परिवार 3 बीएचके वाले जिस फ्लैट में रहता था उसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है। कहा जा रहा है कि निशी ने मरने से पहले संजय दत्त के नाम क्या क्या किया था परिवार को भी निधन के बाद ही पता चला।

बॉलीवुड सितारे जो बने जुड़वां बच्चों के पेरेंट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk