16 मई को किया था सरेंडर

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद संजय दत्त ने 16 मई को मुंबई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से 22 मई को पुणे की यरवदा जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने दत्त की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी थी. वह डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं. अब उन्हें साढ़े तीन साल कैद भुगतनी होगी.

संजय दत्त बीमार

रिपोर्टों में कहा गया है कि अभिनेता संजय दत्त बीमार हैं, लेकिन जेल और अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है. अधिकारियों ने बताया कि संजय दत्त को कड़ी सुरक्षा के बीच में सैसून अस्पताल ले जाया गया, जहां चार डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण किया.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk