फिल्म के प्रमोशन के लिए मंगलवार को कानपुर आए संजू बाबा ने आईनेक्स्ट के इस प्रयास की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि यूथ्स को अपनी माटी के साथ जोडऩे का यह यूनिक इनीशिएटिव है. सभी को  इसका हिस्सा बनना चाहिए. उनकी आने वाली फिल्म का गाना चिकनी चमेली भी एक मराठी फोक ट्यून पर बेस्ड है.


पिता की फिल्मों में भी


अग्निपथ में विलेन कांचा चीना की भूमिका निभा रहे संजय दत्त ने फोक सांग्स और म्यूजिक से जुड़े अपने एक्सपीरिएंशेज भी शेयर किए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. सुनील दत्त की फिल्मों में भी फोक का टच रहा है. चाहे वह ‘झुमका गिरा रे हो’ या फिर ‘नदी नारे न जाओ श्याम पैयां पडूु’. उनका कहना था कि फोक में एक अजब सा अट्रैक्शन है जो किसी को भी अपनी ओर खींच सकता है. वह दिल को छूता है. संजय दत्त के इंटरव्यू का वीडियो देखने के लिए लॉग ऑन करें www.inextlive.com/iktara.


रिवाइव करने की कोशिश


‘इकतारा’ आई नेक्स्ट के वेब पोर्टल आईनेक्स्टलाइव डॉट कॉम की ओर से फोक सिंगिंग को रिवाइव करने और इस फील्ड में उभरती प्रतिभाओं को मौका देने का अपनी तरह का पहला ऑनलाइन फोक सिंगिंग टैलेंट हंट है. फोक म्यूजिक की जानी मानी पर्सनालिटीज मालिनी अवस्थी, कल्पना पटोवारी, संगीता धौंडियाल, नंदलाल नायक और मुकुंद नायक इसके जज हैं. इसके लिए एंट्री भेजने की लास्ट डेट 31 जनवरी है.

 

आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा


आप भी ‘इकतारा’ का हिस्सा बनने के लिए www.inextlive.com/iktara पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें. इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी पर आपकी यूनिक आईडी पहुंचेगी. जिसे फोक सांग की अपनी वीडियो क्लिप के साथ कोरियर/पोस्ट के जरिए भेजें या फिर iktara.inextlive@gmail.com पर  ई-मेल करें. अपनी आवाज में एक फोक सांग की वीडियो क्लिप ही भेजनी है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk