देवदास पर भी विवाद

साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'देवदास' ने वैसे तो उस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी भारी विवादों का सामना करना पड़ा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय आरोप लगाया गया था कि इस फिल्म की लागत का बड़ा हिस्सा यानी अड़तालीस करोड़ रुपए अपराधी अबू सलेम ने लगाए थें। इस बात को लेकर फिल्म को काफी दिनों तक भारी विवादों और मुसीबतों का सामना करना पड़ा था, लेकन आखिरकार यह फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की।

नाम बदलकर रिलीज को तैयार 'पद्मावत',भंसाली की इस फिल्म का भी बदल चुका नाम

गोलियों की रासलीला रामलीला पर विवाद

साल 2013 में रिलीज हुई सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' को भी संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को भी रिलीजिंग से पहले भारी कानूनी विवाद और कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बताया जाता है कि उस समय कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली सहित रणवीर और दीपिका के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि संजय ने इस फिल्म के जरिये हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कड़ी ठेस पहुंचाई थी। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बाद में संजय को फिल्म का नाम बदलकर सिनेमाघरों में रिलीज करना पड़ा। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम 'रामलीला' था, लेकिन भारी विवादों के बाद इसका नाम बदलकर 'गोलियों की रासलीला रामलीला' रख दिया गया।

नाम बदलकर रिलीज को तैयार 'पद्मावत',भंसाली की इस फिल्म का भी बदल चुका नाम

बाजीराव मस्तानी पर भी भारी विवाद

साल 2015 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को भी रिलीज़ होने से पहले भारी विवादों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि फिल्म को लेकर इंदौर में रहने वाले मस्तानी के वंशजों ने फिल्म में मस्तानी की भूमिका निभा रहीं प्रियंका चोपड़ा का कड़ा विरोध किया था। उनका कहना था कि फिल्म में मस्तानी को नर्तकी के रूप में यानी गलत भूमिका में पेश किया गया था। इस बात को लेकर काफी दिनों तक विवाद चला, लेकिन आखिरकार इस फिल्म को भी हरी झंडी मिल गई।

नाम बदलकर रिलीज को तैयार 'पद्मावत',भंसाली की इस फिल्म का भी बदल चुका नाम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk