ऐसी है जानकारी
याद दिला दें कि फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। फिलहाल इस बारे में संजय लीला भंसाली का कहना है कि हालांकि उन्होंने अभी इसके राइट्स नहीं खरीदे हैं। इसके इतर सुभाष घई ने बताया कि जब संजय लीला भंसाली उनके घर पर लंच पर आए थे, उसी समय उन दोनों के बीच इस बारे में बात हुई। वह फिल्म के राइट्स चाहते हैं।

ऐसा बताया सुभाष घई ने
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने करीब आठ से नौ करोड़ रुपये उनसे की थी, लेकिन लगता है कि अभी फिलहाल वह फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' के निर्माण और उसके रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस वजह से अभी कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं सुभाष घई ने इस बात से साफ इंकार किया है कि फिल्म निर्देश्ाक करण जौहर ने कभी उनसे फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनाने की मंशा जाहिर की है।  

अन्य प्रोड्यूसर्स कर चुके हैं इसपर बात
इसके इतर उन्होंने ये जरूर कहा कि इंडस्ट्री के कई अन्य प्रोड्यूसर उनसे इस बारे में बात कर चुके हैं। वह उनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन इस गिनती में कई एक शामिल हैं। उधर, देखना ये है कि अब संजय लीला भंसाली इस रीमेक मूवी पर कब काम शुरू करते हैं और उसमें किसी मुख्य कलाकारों के तौर पर लेते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk