मुंबई (ब्यूरो)। फिल्मी पर्दे पर अक्सर दोस्ती के रिश्तों को अलग-अलग अंदाज में दिखाया जाता है। राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में कमली के साथ संजय दत्त के रिश्तों को एक नया अंदाज दिया। कमली के रोल में कमाल करने वाले विकी कौशल ने जिस किरदार को पर्दे पर निभाया, उनकी चर्चा सोशल मीडिया में इसलिए हो रही है कि संजय दत्त के इस दोस्त ने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है।
संजू के रियल 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट 
 कमली, यानी परेश गेलानी, जो अहमदाबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं, उन्होंने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में संजय दत्त से दोस्ती को अपने लिए एक नायाब तोहफा माना। परेश ने लिखा कि वे फिल्म देखकर सुन्न पड़ गए और उनका दिल किया कि वे संजय दत्त के गले लगकर रो पड़ें। 
संजय दत्त दोस्त नहीं, आत्मा 
परेश ने कहा कि मेरे लिए शब्दों में यह बयां करना मुश्किल है कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। संजय के लिए परेश ने लिखा कि तुम सिर्फ दोस्त नहीं, मेरी आत्मा हो। परेश कहते हैं कि ये मैंने संजय से सीखा कि विपरीत परिस्थितियों में हालात से कैसे जूझा जा सकता है। 'संजू' सबके लिए एक फिल्म होगी, लेकिन मेरे लिए यह जज्बात का दस्तावेज है।
 
features@inext.co.in

 

मुंबई (ब्यूरो)। फिल्मी पर्दे पर अक्सर दोस्ती के रिश्तों को अलग-अलग अंदाज में दिखाया जाता है। राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में कमली के साथ संजय दत्त के रिश्तों को एक नया अंदाज दिया। कमली के रोल में कमाल करने वाले विकी कौशल ने जिस किरदार को पर्दे पर निभाया, उनकी चर्चा सोशल मीडिया में इसलिए हो रही है कि संजय दत्त के इस दोस्त ने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है।

संजू के रियल 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट 

 कमली, यानी परेश गेलानी, जो अहमदाबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं, उन्होंने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में संजय दत्त से दोस्ती को अपने लिए एक नायाब तोहफा माना। परेश ने लिखा कि वे फिल्म देखकर सुन्न पड़ गए और उनका दिल किया कि वे संजय दत्त के गले लगकर रो पड़ें। 

its been many years of staying away from the social media, i finally give-in to embrace it. as i begin, here to you my brother @duttsanjay. After watching the film 'Sanju' I was numb, numb with limitless emotions. I wanted to just hug him, hold on to him and cry. Cry endlessly to the years we had lost, to the years we stood by and witnessed this roller coaster called life and the irrevocable loss of loved ones.. To the mistakes we cannot undo, to the strength we cannot find elsewhere but, in each other. Now, the entire world shares our story, and the story of the man who's made me a part of his and he has thought me how to get up after every fall. It's hard to convey how many different emotions I'm feeling at this time. How many of us can truly say that we've got friends who not only stand by you through thick and thin, but are as much a brother, a mentor, and your live conscience? Sanju, you have been all that and more. There were moments I've relived from my own life - things I've forgotten, and things I'll never ever forget - on screen. Sanju is an ode to falling, rising, making mistakes and learning, flaws, imperfection - everything that defines the core of friendship. It is more importantly a relentless pursuit of life with all its shades. I know I share this sentiment with all friends and family close to him. Our friendship has been exhilarating, volatile, wild and rewarding.. Our journey has often been clouded in disbelief and doubt, wondering if we will make it till the end or will fall into the labyrinth of tragedy and controversy. But here we are united, unbreakable and ready for life. Sanju - Thank You for being a part of my life. Thank you for making me part of the Pride where we watch each others back; Thank you for always having the protective blanket over me; Thank you for the journey you've dragged me on lovingly and have taught me how to fight the adversity, however it may come. Look past the flaws, the women, the controversies, I love you, and now I can share it with everyone. You always have been, you are and you always will be the greatest friend, brother that anyone can ask for. Keep roarrrrring... tiger!! #sanju #friendship

A post shared by Paresh Ghelani (@pareshghelani) on Jul 6, 2018 at 10:21pm PDT

 

संजय दत्त दोस्त नहीं, आत्मा 

परेश ने कहा कि मेरे लिए शब्दों में यह बयां करना मुश्किल है कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। संजय के लिए परेश ने लिखा कि तुम सिर्फ दोस्त नहीं, मेरी आत्मा हो। परेश कहते हैं कि ये मैंने संजय से सीखा कि विपरीत परिस्थितियों में हालात से कैसे जूझा जा सकता है। 'संजू' सबके लिए एक फिल्म होगी, लेकिन मेरे लिए यह जज्बात का दस्तावेज है।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk