वारदातें नहीं रुकी तो मेला छोड़ने की दी चेतावनी

दो घंटे तक दंडी स्वामी नगर में संन्यासियों ने रखा उपवास

ALLAHABAD: मेला क्षेत्र के दंडी स्वामी नगर में लगातार दूसरे दिन हुई चोरी से दंडी संन्यासियों में खलबली मच गई। एक संन्यासी के शिविर से 10 हजार रुपए और दो मोबाईल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इससे आक्रोशित संन्यासी अपना शिविर छोड़कर अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंध समिति के महामंत्री स्वामी दंडी ब्रहमाश्रम के शिविर में उपवास पर बैठ गए।

संन्यासियों के उपवास की खबर मिलते ही प्रभारी मेला अधिकारी आशीष कुमार मिश्र व एसपी आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को देखकर संन्यासी भड़क उठे। संन्यासियों ने दो टूक कहा कि चोरी की घटनाएं नहीं रुकी तो मजबूरी में मेला छोड़ना पड़ेगा।

अधिकारियों ने संन्यासियों को आश्वस्त किया कि दंडी बाड़ा पुलिस चौकी में जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जल्द ही शिनाख्त कर चोरों को पकड़ा जाएगा। तब जाकर संन्यासी मानें और उपवास समाप्त किया। उपवास पर बैठने वालों में समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम, स्वामी महेशाश्रम, टीकरमाफी आश्रम के हरि चैतन्य ब्रहमचारी आदि दंडी संन्यासी रहे।