- संतोषा अपार्टमेंट के फ्लोर को चिन्हित करने के लिए बनायी गयी टीम

PATNA : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब पटना नगर निगम ने संतोषा अपार्टमेंट के डिमोलिश करने वाले फ्लोर की जांच के लिए टीम का गठन कर लिया है। यह टीम क्म् जुलाई तक संतोषा अपार्टमेंट के डिमोलिश होने वाले पाटर््स और उसके फ्लैट की पूरी जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन एरिया को मार्क कर दिया जाएगा। ताकि उस हिस्से को या तो अपार्टमेंट वाले तोड़कर गिराएं या फिर निगम खुद तोड़ने के लिए वहां पर जाएगी। निगम ने संतोषा अपार्टमेंट की जांच के लिए एक्जक्यूटिव इंजीनियर की टीम बनाई है जिसमें अविनाश कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, गुलाम रहमानी, वहीं जेई बीके सिंह, कुमार कामाख्या नारायण प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा को भी शामिल किया गया है।

क्ब् सालों बाद टूटेगा संतोषा अपार्टमेंट का तीन फ्लोर

नक्शे को बाइपास करके संतोषा अपार्टमेंट का तीन फ्लोर तैयार कर बिल्डर द्वारा उसे बेच दिया गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बंदर बगीचा स्थित संतोषा अपार्टमेंट के तीन फ्लोर गलत है। उसे किसी भी हालत में डिमोलिश कर दिया जाएं। यहीं नहीं उसमें रहने वाले लोगों के लिए मुआवजे की रकम भी प्रति स्क्वायर फीट पर फिक्स कर दी जाय है। क्म् जुलाई के बाद तोड़ने की प्रक्रिया का काम आगे बढ़ाया जाएगा।