JAMSHEDPUR : सर्दियों की छुट्टियों में पैसेंजर्स की अत्यधिक भीड़ से निजात पाने के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने संतरागाछी-राजकोट-संतरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया है। एसी स्पेशल ट्रेन ख्म् नवंबर से ख्भ् फरवरी ख्0क्8 तक चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशनों में दिया है। ट्रेन नंबर 0ख्8फ्ब् अप संतरागाछी राजकोट एसी स्पेशल ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की रात 09:0भ् बजे खुलेगी और रविवार की दोपहर 0क्:ब्भ् बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी। 0ख्8फ्ब् अप टाटानगर स्टेशन शुक्रवार की देर रात क्ख्:भ्0 बजे एवं चक्रधरपुर रात 0क्:भ्0 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 0ख्8फ्फ् डाउन राजकोट संतरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से रविवार की रात क्0:ख्0 बजे खुलेगी और मंगलवार की शाम 0ब्:फ्भ् बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी। 0ख्8फ्फ् डाउन चक्रधरपुर स्टेशन सुबह क्क्: ब्भ् बजे एवं टाटानगर स्टेशन दोपहर क्ख्: ब्भ् बजे पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन ख्फ्फ्ब् किलोमीटर की दूरी ब्ख् घंटे क्भ् मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन ¨लक हॉफमेन बुस (एलएचबी) कोच से लैस है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अंकोला, मालकपुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, वीरमगाम, राजकोट।