अभियान

- बाजार में पार्किंग और अतिक्रमण से ग्राहक परेशान

- अतिक्रमण के कारण बाजार में घंटो लगा रहता है जाम

मेरठ। शहर के प्रमुख शारदा रोड बाजार की आज एक अलग पहचान है दिल्ली रोड से जुडे़ होने के कारण इस बाजार में आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में ग्राहक बाजार में आते हैं। ऐसे में बाजार में आम जन से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव है। व्यापारियों के खुद के प्रयास से शारदा रोड बाजार में काफी सुधार किए जा रहे हैं लेकिन यह प्रयास भी नाकाफी हैं।

दो चौकियों के बीच असुरक्षित बाजार

शारदा रोड बाजार दिल्ली रोड पर पुलिस चौकी से शुरु होकर कोतवाली चौकी के बीच बना है। बावजूद इसके इस बाजार में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं। सुरक्षा के नाम पर व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगाए हैं।

अतिक्रमण बन रहा जाम का कारण

शारदा रोड पर जगह-जगह ठेले रेहड़ी वाले सड़क किनारे खडे़ रहते हैं। शाम होते ही सड़क किनारे पर ही सब्जी मंडी सजने लगती है। जिस कारण से बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

पार्किंग का अभाव

शारदा रोड बाजार में पार्किंग स्थल ना होने के कारण वाहनों को खड़ा करने और सुरक्षा की व्यवस्था नही है। जिस कारण से ग्राहक दुकानों के बाहर ही वाहन खड़े करते हैं। इस कारण से भी जाम लगता रहता है।

महिला शौचालय का अभाव

व्यापारियों के सहयोग से बाजार में एकमात्र पब्लिक टॉयलेट बना

हुआ है। लेकिन महिलाओं के लिए शौचालय पूरे बाजार में नही है।

फैक्ट-

- दिल्ली रोड से कबाड़ी बाजार चौराहे तक शारदा रोड

- शारदा रोड बाजार की विशेषता- गारमेंटस, साडियां और ज्वैलर्स की दुकानें

- वार्ड 53 और 36 में आता है शारदा रोड बाजार

- रोजाना 30 हजार से अधिक ग्राहकों की आवागमन

- बाजार में दो प्रमुख कृष्ण और शिव मंदिर

- बाजार में नगर निगम के सफाई कर्मी और कूडेदान का अभाव

- सुरक्षा के नाम पर 100 डॉयल के भरोसे व्यापारी

कोटस-

बाजार में व्यापारियों के स्तर से शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। व्यापार संघ लगातार ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

- अमित अग्रवाल, महामंत्री, शारदा रोड व्यापार संघ

बाजार में सुरक्षा के लिए 100 डॉयल पुलिस की गश्त रहती है। दोनों तरफ पुलिस चौकी है इससे बाजार सुरक्षित रहता है।

- जय प्रकाश, अध्यक्ष

बाजार में अतिक्रमण की समस्या प्रमुख है इसलिए मंदिर परिसर के पीछे जगह में पार्किंग का प्रस्ताव है।

- राहुल अग्रवाल, संगठन मंत्री

बाजार में जगह-जगह कूडे़ के ढेर लगे रहते हैं नगर निगम इस दिशा में लापरवाह है। इससे ग्राहक भी दुकान में आने से कतराते हैं।

- अंजली

बाजार पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन बस अतिक्रमण और पार्किंग ना होने के कारण बाजार में भीड़ लगी रहती है।

- उधम सिंह