-श्री हरि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या में झूमे श्रोता

-17 सितम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में राधा रानी प्रकट्योत्सव के बाद होगा समापन

>

BAREILLY :

श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव में थर्सडे को अहमदाबाद से नंद किशोर उर्फ नंदू भैया की भजन संध्या हुई। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने चिर परिचित अंदाज में भजन सुनाए, जिसमें 'मेरे बाबा बड़े ही दिलदार है' 'तेरे सिवा कोई न जग में हमारा है' श्याम झोली भरदे न बहलाओं बातों में मेरा स्वामी सांवरिया मैं तो उनकी बावरिया, फूलों की महक तुमसे हैं तारों की चमक तुमसे है आदि भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया ने बताया कि फ्राइडे 14 सितम्बर को श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बरेली का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से होगा। कार्यक्रम में सुरेश पाठक, जगदीश भाटिया, विजय गुप्ता, विजय बंसल, जेपी भाटिया, दिनेश तनेजा, मनोहर लाल और दीपक भाटिया आदि मौजूद रहे।

श्री हरि मंदिर में हुई कथा

श्री हरि मंदिर में चल रहे राधाष्टमी महोत्सव के तहत भजन संध्या पर वृन्दावन से पधारे प्रभु पागल भैया ने चित्र-विचित्र ने भजन संध्या में मधुर भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। जिसमें सांवरिया ऐसी तान सुना, हर दर्द की दवा है मोहन तेरी गली में, बिहारी तेरी यारी पर वलिहारी रे वलिहारी, आजा रे आजा मेरे मुरली वाले श्याम, हम पागल है पागल श्री वृन्दावन धाम के, बरसाना लागे मोहे प्यारी आदि भजनों पर भक्त झूम उठे। सुबह के समय पं। रामदेव शास्त्री ने कथा में सुनाई। श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छावड़ा ने बताया कि 14 सितम्बर को भजन संध्या बजरसिका साध्वी पूनम, 15 सितम्बर को भजन संध्या में उमालहरि, 16 को भजन संध्या में विजय रहेजा और 17 सितम्बर बरसाना से माधवी शर्मा राधा रानी का प्रकट्योत्सव पूर्ण आरती भंडारे के साथ श्री हरि मंदिर में महोत्सव का समापन होगा। भजन संध्या में मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, संजय आनंद, जितिन दुआ, और अश्वनी ओबराय आदि मौजूद रहे।