she was in the capital to participate in a programme। She speaks to inext about her struggle, her role in the serial and many more things।  

 

क्या आप रियल लाइफ में भी अपने कैरेक्टर रचना जैसी है?

कुछ-कुछ। रचना जैसे धीरे-धीरे मैच्योर होती है और ट्रेडिशन से प्यार करती है। मैं भी ऐसी ही हूं। हां रचना अक्सर कांशियस रहती है जबकि मैं इस मामले में उसकी तरह नहीं हूं, बल्कि ज्यादा कांफिडेंट हूं।

कॅरियर में कितना स्ट्रगल फेस किया?

मैंने हजारों ऑडिशन दिए थे। एकबारगी तो ऐसा लगने लगा कि मुझे टीवी में काम नहीं मिलनेवाला मगर मेरी मां ने मुझे हौसला दिया। मैं जो भी हूं मां की बदौलत हूं। पापा की डेथ के बाद मां ने भाई और मेरा पालन-पोषण किया।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी में आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा है?

मैंने बालिका वधू में जगिया के बचपन की सेकेंड वाइफ का रोल किया है। फिर झांसी की रानी, आहट और सीआईडी में काम किया। मगर पहचान रचना के कैरेक्टर से मिली।

सेट पर कभी इनसिक्योर फील किया है?

बिल्कुल नहीं, क्योंकि मेरी मॉम सेट पर मेेरे साथ होती है। काम का भी काफी अच्छा माहौल होता है।

काम के साथ क्या स्टडी भी जारी रखी है?

हां, काम के बाद स्टडीज के लिए टाइम निकाल लेती हूं। प्रोडक्शन हाउस के साथ एग्रीमेंट के कारण किस क्लास में पढ़ रही हूं, डिस्क्लोज नहीं कर सकती।

आगे कॅरियर में क्या करना चाहती हैं?

अभी फ्यूचर तो कुछ डिसाइड नहीं किया है। मगर मूवी में जरूर काम करने की इच्छा है।

क्या पटना पहली बार आई है?

हां, मगर मैं बहुत खुश हूं यहां आकर। मैं बता नहीं सकती कि फैंस के रिस्पांस देखकर कितनी खुश हूं।

sumita.jaiswal@inext.co.in