- दून के परेड ग्राउंड में जारी है सरस मेले का आयोजन

देहरादून, दून में आयोजित राज्यस्तरीय सरस मेले में खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। आजीविका समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में लोकल प्रोडक्ट्स की खूब बिक्री हो रही है। इनमें जैविक खाद्य उत्पादों के साथ ही लोकल हैंडीक्राफ्ट भी शामिल हैं। आजीविका समूह भी इससे उत्साहित हैं।

चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित

सरस मेले में खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विजिटर्स खूब लुत्फ उठा रहे हैं। हर शाम लोकल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। वहीं, स्कूली बच्चों द्वारा भी कई इवेंट्स में पार्टिसिपेशन किया जा रहा है। गुरुवार को एशियन स्कूल के स्टूडेंट्स ने यहां आयोजित आर्ट कॉम्पिटीशन में अपना हुनर दिखाया। चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक मुद्दों को उकेरा। मेले में सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत मुख्य अतिथि वक्ता पंचायती राज निदेशक एचसी सेमवाल, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक द्वारिका प्रसाद व विपिन कुमार मौजूद रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को पंचायती राज अधिनियम की जानकारी दी और ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारियों से उन्हें रूबरू कराया। इस दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी बच्चों को बताया गया। ब्रह्मकमल सांस्कृतिक संगम द्वारा स्संस्कृतिक कार्यक्त्रम की प्रस्तुति दी गई, इस दौरान खेलो पांसो गीत पर नृत्य पेश किया गया।