सरदार सिंह संभालेंगे कमान
हॉकी इंडिया ने गुरुवार को मिडफील्डर सरदार सिंह की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले 17वें एशियन गेम्स में भाग लेगी. हॉकी इंडिया के बयान के मुताबिक चयनकर्ता बी.पी गोविंदा, हरबिंदर सिंह, आर.पी.सिंह और अर्जुन हलप्पा ने हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस और मुख्य कोच टैरी वॉल्श के साथ मिलकर टीम का सेलेक्शन किया गया है.

पहला मैच 21 सितंबर को
इस टीम में एकमात्र गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश हैं, जो उपकप्तान भी होंगे. टीम के मौजूदा फॉर्म के बारे में मुख्य कोच टैरी वॉल्श ने कहा,'पूरी टीम फिट है और चुनौती का सामना करने को तैयार है. कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा है और वे एशियन गेम्स में बेहतर नतीजे देने को तैयार हैं.' उन्होंने कहा,'हमारे पूल में 2010 चैम्पियनशिप पाकिस्तान जैसी टीमें हैं. हम श्रीलंका से पहला मैच खेलेंगे और टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहते हैं. टीम का फोकस एक समय पर एक मैच पर रहेगा और हम पूल राउंड में सारे मैच जीतना चाहते हैं.'

टीम इस प्रकार है:-
गोलकीपर: पी.आर.श्रीजेश
डिफेंडर: गुरबाज सिंह, वीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, वी.आर.रघुनाथ
मिडफील्डर: धरमवीर सिंह, सरदार सिंह, दानिश मुज्तबा, चिंग्लेनसाना सिंह कांगुजाम, मनप्रीत सिंह
फॉरवर्ड: रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, एस.वी.सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, निकिन थिमैया.

Hindi News from Sports News Desk