जींस के साथ साड़ी पहनकर आप नॉमर्ल साड़ी को एक मॉडर्न ट्रेडिशनल वियर में बदल सकती हैं. इनके सिलेक्शन से लेकर मेकअप और एक्सेसरीज़ के लिए फॉलो करें फेमस फैशन डिज़ाइनर निदा महमूद के ये टिप्स...                Go for brightSaree over jeans

इंडियन स्किन पर वाइब्रेंट और ब्राइट कलर्स काफी सूट करते हैं, इसलिए अगर आप साड़ी ईवनिंग इवेंट के लिए चूज़ कर रही हों तो ब्राइट कलर्स चूज़ करें. लाइट कलर्स नाइट लाइटिंग में काफी फीके और अनइम्प्रेसिव नज़र आते हैं.  

Fabric for you

साड़ी के सेलेक्शन में ज़रा स्मार्टनेस दिखाने की ज़रूरत है. ऐसे फेब्रिक की साड़ी सिलेक्ट करें जिसे आप ईज़िली कैरी कर सके. आपके लिए ऑप्शंस हो सकते हैं: जॉर्जेट, शिफॉन और क्रेप. इसके अलावा आप लाइट वेट सिल्क भी चूज कर सकती हैं.

Pick pretty prints

सीज़न की डिमांड के मुताबिक डिफरेंट टाइप के फ्लोरल प्रिंट्स का सिलेक्शन करें. ब्लाउज़ की डिजाइन सिम्पल और क्लासिक लें. सीजन को ध्यान में रखते हुए आप क्वॉर्टर स्लीव्स ब्लाउज़ भी सेलेक्ट कर सकती हैं. अगर एक्सपेरीमेंट पसंद हैं तो कॉलर और डिजाइन्स में एक्सपेरीमेंट से न चूके.

Saree over jeansColour coordination

ओवरऑल लुक में कलर कोऑर्डिनेशन बहुत ही जरूरी है. एक्सेसरीज हो या मेकअप अपने पूरे लुक को ध्यान में रखकर सिलेक्ट करें. मेकअप और एक्सेसरीज के केस में सारे कलर्स पर डायवर्ट होने के बजाय किसी एक कलर पर फोकस करें.

Make-upmantra

एक्सेसरीज और मेकअप आपकी च्वॉइस पर डिपेंड करते हैं. इनके सेलेक्शन में कुछ बेसिक चीजों का ध्यान दें जैसे मेकअप के कलर्स साड़ी के मेन कलर से मैच खाने चाहिए इनको गोल्ड या सिल्वर से मिक्स एंड मैच करें क्योंकि एम्ब्रॉयड्री वाली साडिय़ों में यही कलर्स हाईलाइट होते हैं.

Jeans guideline

जींस के कलर का सेलेक्शन साड़ी के प्लीट्स एरिया से मिलता-जुलता रखें. हां, अगर  कॉन्ट्रास्ट जींस पहनना चाहें तो और कलर्स पर भी गौर कर सकती हैं. जींस एकदम प्लेन और वेलफिटेड लें. जींस पर जरा भी वर्क नहीं होना चाहिए.

Story:Kajal Sharma

Pics courtsey:A NidaMahmood creation