एसबीआई से पैसे निकालकर आ रहे रहे रिटायर्ड सिपाही से 45 हजार छीने

ALLAHABAD: सिटी में तेजी से बढ़ी लूट और छिनैती की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि बदमाशों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस लाइन के सामने बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ब्भ् हजार रुपये लूट लिए। रुपये से भरा बैग छीनने के बाद बदमाश निकल भागे। धूमनगंज में भी बदमाशों ने एक बुजुर्ग से भ्0 हजार रुपये लूटे।

प्रतापगढ़ से आया था पैसे निकालने

मानिकपुर प्रतापगढ़ के उदय नारायण मिश्र रिटायर्ड सिपाही हैं। बुधवार को उन्होंने पुलिस लाइंस के सामने स्थित स्टेट बैंक से ब्भ् हजार रुपये निकाले। रुपये बैग में रख बैंक के बाहर आए ही थे कि बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने रुपये छीन लिए और फरार हो गए। धूमनगंज में हुई लूट में इंस्पेक्टर धूमनगंज का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है।

प्रोफसर के फ्भ् हजार उड़ाए

खुल्दाबाद बस अड्डे के पास बदमाशों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ। प्रवीण कुमार सिंह के फ्भ् हजार रुपये उड़ा दिए। खागा फतेहपुर के रहने वाले प्रोफेसर बस से उतरे तभी वारदात हुई।