- पुरातत्व विभाग के महानिदेशक से निर्देश मिलने के बाद तैयार किया जा रहा है डोजियर

VARANASI

भगवान बुद्ध की प्रथम उपेदश स्थली सारनाथ यूनेस्को की व‌र्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल होगी. सारनाथ में स्थित ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्मारकों को यूनेस्को अपनी व‌र्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने की तैयारी कर रहा है. पुरातत्व विभाग के महानिदेशक की ओर से इससे रिलेटेड निर्देश मिल गया है. निर्देश पर डोजियर तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है. पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज सिन्हा के मुताबिक सारनाथ के ऐतिहासिक स्मारक काफी समय से यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में है. महानिदेशक से निर्देश मिलने के बाद डोजियर तैयार किया जा रहा है, जो करीब 500 से 600 पेज का होगा. इसमें स्मारकों के प्राचीन काल तथा उनसे जुड़े महत्व का पूरा डिटेल होगा. स्मारकों के आसपास करीब 300 मीटर तक बफर जोन तैयार कर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि सारनाथ के पुरातात्विक स्मारकों को निहारने के लिए डेली हजारों टूरिस्ट आते हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में स्मारक जगह-जगह से टूट रहे हैं. अधीक्षण पुरातत्वविद ने बताया कि स्मारकों के बेहतर रख रखाव के साथ सुरक्षा के लिए नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है.