PATNA: पटना के निगरानी ब्यूरो ने सीएम के गृह जिले में छापेमारी कर घूसखोरी का बड़ा खुलासा किया है। रिश्वत की डिमांड कर रहे मुखिया अनुज कुमार को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। मुखिया पर घूस की डिमांड का आरोप था जिसे निगरानी की जांच में सही पाया गया।

भुगतान के लिए मांगा था घूस

गिरफ्तार मुखिया मनरेगा की राशि भुगतान करने के लिए घूस की डिमांड की थी। यह कार्रवाई नालंदा जिले के थाना छबिलापुर निवासी रंजीत कुमार की शिकायत पर हुई है। उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराया था कि पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार मनरेगा योजना में लंबित राशि के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया था। मंगलवार को निगरानी टीम ने राजगीर प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में छापेमारी करते हुए आरोपी मुखिया अनुज कुमार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।