-डीलर, ट्रांसपोर्टर व गोदाम पर आज से विशेष निगरानी

-एसएमएस सिस्टम लागू, 15 अगस्त तक बंट जाएंगे राशन कार्ड

JAMSHEDPUR: संसदीय कार्य व खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि राशन की कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगेगी। एक जुलाई से डीलर, ट्रांसपोर्टर व गोदाम पर विशेष निगरानी होगी। गड़बड़ी पाने जाने पर सीधी कार्रवाई होगी। राशन सप्लाई चेन में काफी गड़बडि़यां हैं, उसी ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्भ् अगस्त तक राशन कार्ड बांटने का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है उनके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

लाभुकों की संख्या फ्भ् लाख

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम आठ जिले में एक जुलाई से लागू होना था, लेकिन क्भ् अगस्त के बाद कभी भी इसे लागू कर दिया जाएगा। अभी लाभुकों की संख्या फ्भ् लाख के करीब है यह आंकड़ा बढ़कर ब्9 लाख हो जाएगा। लाभुक के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए राशन पहुंचने की सूचना पहुंच जाएगी। गोदाम से ट्रांसपोर्टिग करे वाले ट्रक का लुक व नंबर प्लेट का रंग अलग होगा। साथ ही ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं हो जाता है उनके विभाग में किसी तरह की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी।