नहीं दिखी tuning

आरय्रू के कम्प्यूटर डिपार्टमेंट में बने काउंसिलिंग सेंटर के इंचार्ज प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि एनआईसी और अवध यूनिवर्सिटी के स्तर से हो रही टेक्निकल फॉल्ट के चलते रिजल्ट डिक्लेयर होने में काफी परेशानी हो रही है। सैटरडे को दोपहर 12 बजे रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था जिसमें जीरो फीस वाले स्टूडेंट्स की कैटेगरी ही गायब हो गई थी। इसके चलते रिजल्ट शाम 4 बजे बांटा गया। वहीं संडे को दूसरे दिन की काउंसलिंग का रिजल्ट करीब 5 बजे डिक्लेयर किया गया।

Late night तक चली

प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि आरयू सेंटर पर करीब 250 स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए आए। 5 बजे के बाद शुरू हुई काउंसिलिंग लेट नाइट करीब 11 बजे तक चली। वहीं केसीएमटी में बने दूसरे सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि संडे को 6 बजे स्टूडेंंट्स को रिजल्ट बांटा गया। उसके बाद काउंसिलिंग स्टार्ट की गई। इस सेंटर पर 372 कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें से 236 स्टूडेंट्स रिपोर्टिंग के लिए आए। न्यूज लिखे जाने तक करीब 5 स्टूडेंट्स ने सीट लॉक न करके फीस रिफंड करा ली।