टीवी एंकर को लोगों ने दी बधाई
रियाद (रॉयटर्स)।
सऊदी अरब में आखिरकार महिलाओं को गाड़ी चलाने की आजादी मिल ही गई। वहां की सरकार ने अपने कानून में एक ऐतिहासिक सुधार करते हुए महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध को 24 जून से समाप्त कर दिया। इस फैसले को लेकर सऊदी अरब की राजधानी रियाद में जश्न का माहौल है। वहां सड़कों पर कहीं नवविवाहित जोड़े, तो कहीं युवा लड़कियां और अन्य लोगों ने टीवी एंकर समर अलमोगरन की कार रोककर उन्हें बधाई दी। बता दें कि  समर ऐसी पहली महिला हैं, जिन्होंने देश में लगे प्रतिबंध खत्म होने के बाद वहां गाड़ी चलाई. सऊदी अरब दुनिया का आखिरी देश था, जहां महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं थी।  

पड़ोसियों को नहीं हुआ विश्वास
सऊदी अरब की सभी महिलाओं को इस दिन का इंतजार था। बता दें कि टीवी में एंकरिंग करने वाली समर के तीन बच्चे हैं। घड़ी में 12 बजते ही उन्होंने कार का अगला दरवाजा खोला और ड्राइविंग सीट पर बैठ गई। साथ में उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं। उन्होंने जैसे ही गाड़ी चलानी शुरू की, पड़ोसियों को पहली नजर में विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने कार को रोककर अपना सामान उसके अगले हिस्से पर रख दिया और नजदीक जाकर गौर से देखने लगे। तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ कि ड्राइविंग सीट पर कोई महिला ही बैठी है। कुछ देर तक चुपचाप कार चलाने के बाद समर की चुप्पी टूटती है। वह चांद को निहारती हैं और कहती हैं, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि यहां पर गाड़ी चला पाऊंगी। अपने शहर में। इस सड़क पर। ऐसा कभी नहीं सोचा था।'

लंबे समय से चल रही थी लड़ाई
सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 1990 में पहली बार इसके लिए मुहिम शुरू हुई थी। इसे कुचलने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए थे। इस मुहिम में शामिल महिलाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया और उनके आने-जाने पर एक साल के लिए पाबंदी लगा दी गई। हालांकि, आधुनिकता लाने की शाहजादा मुहम्मद बिन सलमान की कोशिशों के तहत यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है। इस महीने की शुरुआत से ही महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने लगा था।

सउदी अरब भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने ठगे लाखों

हज भगदड़ में मारे गए भारतीयों की संख्या 101 हुई, लापता 32 की तलाश जारी

International News inextlive from World News Desk