सऊदी अरब में अब खूबसूरत महिलाएं अपनी नशीली आंखों का जादू नहीं चला पाएंगी. इस कट्टर इस्लामी देश की एक रेलीजियस कमेटी में प्रपोजल पेश किया गया है, जिसके पास होने पर बुर्के में बंद महिलाओं को पब्लिक प्लेसेज पर आंखें भी ढंकनी होंगी.

यहां के रेलीजियस लीडर्स की मानें तो महिलाओं की नशीली आंखों को देखकर पुरुष बहक जाते हैं, जबकि दो महीने पहले ही किंग अब्दुल्ला ने महिलाओं के राइट टू वोट को ग्रीन सिग्नल दिया था. उन्होंने महिलाओं के साल 2015 के निकाय चुनावों में लडऩे का भी रास्ता साफ किया था.

 

सऊदी अरब की रेलीजियस कमेटी के स्पोक्सपरसन शेख मुतालब अल नावेद इसे सही बता रहे हैं.

International News inextlive from World News Desk