- आंदोलन जारी रखने के लिए अभिभावकों ने आयोजित की बैठक

- बैठक में आंदोलन की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

DEHRADUN: केंद्रीय विद्यालय एफआरआई को बंद होने से बचाने के लिए अभिभावकों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में रविवार को अभिभावकों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई।

दिया जाए अनुदान

बैठक आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजय गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अभिभावकों ने एक स्वर में एफआरआई प्रशासन द्वारा स्कूल को दिए जा रहे अनुदान को पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की। अभिभावकों ने कहा कि मामला क्ब्00 से ज्यादा विद्यार्थियों के भविष्य का है इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। अभिभावकों के एक गुट ने जल्दी कार्रवाई न होने पर सड़क पर उतरने की मांग की, लेकिन आम राय नहीं बनी। विजय गिरी गोस्वामी ने आंदोलन में अधिक से अधिक आम जन को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत बताई। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश दत्त उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी ने भी अपनी प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय से प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में काफी प्रतिभाओं ने भी शिक्षा प्राप्त की है, जिनमें भारत की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान राम बहादुर क्षेत्री भी शामिल हैं। जिन्होंने भारत को फुटबॉल का विश्व विजेता बनाया। इसके अलावा ले.ज। हीरा बल्लभ काला व कई वैज्ञानिक संस्थानों में कार्यरत विद्वान शामिल हैं। वर्तमान में पर्यावरण में भी इस विद्यालय को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। अभिभावकों ने स्कूल को बचाने के लिए जनता से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर मोहम्मद सलीम, संदीप शर्मा, विकास भारद्वाज, पार्वती राणा, रीना सिंह, सीमा कौशल, प्रीति अरोड़ा आदि मौजूद रहे।