Teachers का भी हुआ सम्मान
वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एंड कालेज में वेडनेसडे को फाउंडर्स डे प्रोग्राम का आगाज ईश्वर वंदना से हुआ। इसके बाद स्कूल गान युवा क्रिस्ट विद्यालय करता मन चित सुबोध की प्रस्तुति हुई। इस दौरान कालेज में बीस सालों से काम कर रही तीन टीचर्स जे। जार्ज, विनीता श्रीवास्तव व केशनी लाल को सम्मानित किया गया। कल्चरल प्रोग्राम में प्रगति प्रकाश व प्रतिष्ठा प्रकाश ने वायलन के जरिए हम होगें कामयाब गीत की प्रस्तुति दी। चीफ गेस्ट डॉ जी जमन, डायरेक्टर बीटी मसीह, प्रिंसिपल रीमा मसीह आदि ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें कालेज के ग्रीन हाउस ने फस्र्ट प्राइज पर कब्जा जताया। रेड हाउस फस्र्ट रनरअप व गोल्ड हाउस सेकेण्ड रनरअप रहा। स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Teachers का भी हुआ सम्मान
वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एंड कालेज में वेडनेसडे को फाउंडर्स डे प्रोग्राम का आगाज ईश्वर वंदना से हुआ। इसके बाद स्कूल गान युवा क्रिस्ट विद्यालय करता मन चित सुबोध की प्रस्तुति हुई। इस दौरान कालेज में बीस सालों से काम कर रही तीन टीचर्स जे। जार्ज, विनीता श्रीवास्तव व केशनी लाल को सम्मानित किया गया। कल्चरल प्रोग्राम में प्रगति प्रकाश व प्रतिष्ठा प्रकाश ने वायलन के जरिए हम होगें कामयाब गीत की प्रस्तुति दी। चीफ गेस्ट डॉ जी जमन, डायरेक्टर बीटी मसीह, प्रिंसिपल रीमा मसीह आदि ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें कालेज के ग्रीन हाउस ने फस्र्ट प्राइज पर कब्जा जताया। रेड हाउस फस्र्ट रनरअप व गोल्ड हाउस सेकेण्ड रनरअप रहा। स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।