एन्वॉयरमेंट कंजर्वेशन को लेकर संदेश फैलाने की अनूठी कोशिश
छोटे-छोटे हाथों से कलर और कूची से एन्वॉयरमेंट कंजर्वेशन को लेकर संदेश फैलाने की अनूठी कोशिश। जी हां ट्यूजडे को अर्थ डे के मौके पर आई नेक्स्ट ने सिटी के पांच स्कूलों में स्पेशल एक्विविटी ऑर्गेनाइज की। कांसेप्ट था यूज ऑफ इकोफ्रेंडली बैग्स। बच्चों के बनाये बैग्स देखने में तो खूबसूरत थे ही साथ ही हर बैग कुछ-न-कुछ मैसेज भी कन्वे कर रहा था।

कोई चीज बेकार नहीं होता

बच्चों ने साबित कर दिया कि वेस्ट कुछ भी नहीं होता। बशर्ते हम चीजों को बेहतर तरीके से यूज करना जानें। डिमना चौक स्थित आरवीएस स्कूल की क्लास 6 ए की स्टूडेंट तान्या ने कहा कि हम हर रोज पेपर खरीदते हैं और पढऩे के बाद इसे यूज कर फेंक देते हैं, पर वेस्ट बोल कर फेंका गया पेपर भी काफी यूजफुल है। वहीं Žलू बेल्स स्कूल की क्लास 3 की स्टूडेंट श्रुति के मुताबिक उन्हें मालूम ही नहीं था कि वेस्ट पेपर से इतने खूबसूरत बैग्स बनाए जा सकते हैं।

अंकल पेपर मिलेगा क्या

आई नेक्स्ट के ‘पेपर बचाओ मिशन’ में पार्टिसिपेट करने के लिए हर बच्चा उतावला हो रहा था। कई स्कूल्स में कुछ ऐसे बच्चे मिले, जो पेपर बैग बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाना भूल गए थे। वे बार-बार आई नेक्स्ट टीम कह रहे थे कि अंकल मुझे भी पार्टिसिपेट करना है, पेपर मिलेगा क्या? इसके बाद उन्हें पेपर और दूसरे मैटेरियल प्रोवाइड किए गए।

बच्चों के लिए ऐसा एक्सरसाइज काफी बेनेफिशियल है। इससे
उनमें एन्वायरमेंट के प्रति अवेयरनेस तो फैलता ही है, साथ ही उनका आर्ट स्किल भी डेवलप होता है।
-सुनील कुमार झा
प्रिंसिपल, Žलू बेल्स स्कूल

ग्लोबल वॉर्मिंग का सबसे बड़़ा रीजन पॉल्यूशन है। प्लास्टिक बैग्स एयर पॉल्यूशन और वॉटर पॉल्यूशन का सबसे बड़ा कारण है। बच्चों के लिए यह जानना जरूरी है कि एन्वॉयरमेंट के बचाव के लिए उनकी भी कई जिम्मेदारियां हैं।
-डॉ निधि श्रीवास्तव
 प्रिंसिपल, विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाईस्कूल

आई नेक्स्ट का प्रयास सराहनीय है। इस एक्सरसाइज के दौरान बच्चों को काफी अच्छी सीख तो मिली ही साथ ही उन्होंने इस इवेंट को जम कर एंज्वॉय भी किया।
-वीणा तलवार
प्रिंसिपल, आरवीएस एकेडमी

एन्वॉयरमेंट के प्रति अवेयरनेंस फैलाने के लिए ऐसे एक्सरसाइज समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे बच्चों का डेवलपमेंट तो होता ही है, साथ ही सोसाइटी में अच्छा मैसेज भी जाता है। सो ऐसे प्रोग्राम को बढ़ावा देना चाहिए।
-विकास कुमार
प्रिंसिपल, विकास विद्यालय

आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी का जितनी सराहना की जाए कम है। इससे बच्चों में एन्वॉयरमेंट बचाने के प्रति पॉजिटिव मैसेज गया। अब वे दूसरे लोगों में भी अवेयरनेस फैलाएंगे।
-तुहिना सरकार
प्रिंसिपल, साउथ प्वाइंट

Report by : jamshedpur@inext.co.in