कैसे करें time book

घर बैठे टाइम स्लॉट बुक करने के लिए आपको डिपार्टमेंट द्वारा बनायी गई वेबसाइट uptransport.org/scdl.html  पर जाकर ओपन करना होगा। पहला पेज खुलने के बाद नीचे दिए गए ऑप्शन लिखे ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुकिंग के लिए ऑप्शन को क्लिक करें। सेकंड पेज ओपन होने के बाद आप साइड में दिए गए विभिन्न लिंक में से सबसे ऊपर लिखे आरटीओ कार्यलय से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए समय स्लॉट को क्लिक करें। पेज ओपन होते ही इसमें दी गई सभी कॉलम को पूरा कर फॉर्म को सब्मिट कर दें।

All working day

सभी वार्किंग डे पर तीन बार ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुकिंग सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। आप डिपार्टमेंट द्वारा दिए गए निर्धारित समय पर ही, सुबह 10.30 से 11.30, 11.30 से दोपहर 12.30 बजे 1.30 बजे के बीच अपना टाइम बुक कर सकते हैं। इन तीनों समय में से किसी एक समय पर आपका टाइम बुक होगा। एक समय पर सिर्फ 60 व्यक्ति ही इस बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। सीनियर सिटीजन 12:30 से 1.30 के बीच टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं.  इसमे वुमेंस और मेंस दोनों ही शामिल होंगे, जिसके बाद डिपार्टमेंट पन्द्रह दिनों के अंदर रिप्लाई करेगा।

बाक्स

क्या है smart DL

आपका ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड एटीएम जैसा होगा। इसमें एक चिप लगी होती है। इसमें चिप में व्हीकल ओनर की पूरी जानकारी फीड रहेगी। लर्निंग लाइसेंस का फीस करीब 62 रुपए एवं परमानेंट के लिए आपको तीन सौ रुपए पे करना होगा। हालंाकि इससे पहले यह सुविधा यूपी को छोड़ अन्य करीब बारह स्टेट में चल रही है।

Fees to be paid

डिपार्टमें ऑफ ट्रांसपोर्ट द्वारा अलग-अलग फैसिलिटीज के लिए फीस निर्धारित किया है।

1-Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper) Rs 30.00

2-Permanent Driving License on Smart Card

Rs 200.00

3-International Driving Permit  (on paper)

Rs 500.00

4-Renewal of Driving License on Smart Card

Rs 200.00

5-Driving test for each class of vehicle

Rs 50.00

6-Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DL

Rs 200.00

7-Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace period

Rs 200.00 + penalty @ Rs 50 per year