-आईजी ने अलखनाथ मंदिर में बवाल के बाद की बरेली के पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा

-जुलूस में डंडा और त्रिशूल रहेगा बैन, संगठन के पदाधिकारियों के नंबर लगेंगे सर्विलांस पर

BAREILLY: सावन के तीसरे सोमवार पर अलखनाथ मंदिर में बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विशेष तैयारियां करने में लगी है। सावन के अंतिम सोमवार को इस बार पुलिस एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करेगी। इसके लिए माइक्रोलेवल पर तैयारियां की जा रही हैं। थर्सडे को आईजी विजय सिंह मीना ने जोन ऑफिस में डीआईजी, एसएसपी व सभी एएसपी व डीएसपी के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अलखनाथ मंदिर के आसपास ज्यादा सिक्योरिटी रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं विभिन्न जाति व धर्म के संगठनों के पदाधिकारियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी और उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे जाएंगे। जुलूस में त्रिशूल और डंडा लेकर चलना प्रतिबंध्ि1ात होगा।

इन प्वाइंट्स पर भी रहेगी नजर

-अलखनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले और श्रद्धालुओं के लिए अलग रास्ते बनाकर पुलिस के कड़े प्रबंध किए जाएं।

-अलखनाथ मंदिर के पास से गुजर रही रेलवे लाइन के किनारे पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की जाए ताकि कोई भी खुराफाती ट्रेन को न रोक सके और यात्रियों को कोई नुकसान न पहुंचा सके

-अंतिम सोमवार को शहर में 8 जुलूस निकलेंगे। इनमें 3 जुलूस बड़े हैं। इन सभी जुलूसों के आगे, पीछे और बीच में फोर्स मौजूद रहेगी और सीओ जरूर जुलूस के साथ रहेंगे।

-जुलूस में झांकियों की चेकिंग की जाएगी, ताकि कोई भी अवांछनीय वस्तु न ले जा सके

-जलाभिषेक वाले मंदिरों में सादी वर्दी और कांवडि़यों के वेष में पुलिसकर्मियों तैनाती किए जाएं और कांवडि़यों की गतिविधि पर नजर रखें

-ड्यूटी उन्हीं प्वाइंट पर लगायी जाए जहां ज्यादा जरूरी है, मेन प्वाइंट पर समझदार और संयम बरतने वाले पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं

-बिथरी चैनपुर में रास्ते में पशु कटान की घटना को ध्यान में रखते हुए अंतिम सोमवार को कांवडि़यों के सभी रूट को पहले ही चेक कर लिया जाए।

-जुलूस के रूट मार्ग की छतों पर चेकिंग की जाए और रूफ टॉप ड्यूटी लगाई जाए।

-पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ रहे.ं

-ड्यूटी स्थल पर पुलिस के व्हीकल सुरक्षित स्थान पर खड़े किए जाएं

एक्स्ट्रा फोर्स

2 कंपनी पीएसी, 250 पीएसी रिक्रूट, 300 पुलिसकर्मी मुरादाबाद मंडल के