-75 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: सावन मास 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन के पहले दिन ही पहला सोमवार है। प्रशासन ने सोमवार को जल लाने वाले कांवडि़यों की सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर पूरी तैयार कर ली है। पुलिस ने शहर में 70 सेंसिटिव प्वाइंट चिह्नित किए हैं और इसके अलावा 75 स्थानों पर पब्लिक और एनजीओ के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। करीब 400 जत्थे सावन में जल लेने जाएंगे, जत्थों की संख्या 10 से लेकर 500 तक है। इस बार पुलिस के अलावा अलखनाथ मंदिर प्रशासन भी सिक्योरिटी के लिए ड्रोन कैमरा किराया पर ले रहा है। यह कैमरा प्रत्येक संडे और मंडे को हवा में उड़कर निगरानी करेगा।

पुलिस एंप्लीफायर करेगी जब्त

शासन का निर्देश मिलते ही पुलिस ने डीजे पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। डीजे वालों की लिस्ट तैयार कर ली है। कांवडि़ए डीजे न ले जा सकें, इसके लिए पुलिस डीजे की दुकानों पर जाकर पहले ही एंप्लीफायर को जब्त कर लेगी। इसके अलावा डीजे संचालकों को नोटिस भी दिया जा रहे हैं कि वह डीजे न दें नहीं तो डीजे जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के मानकों के तहत साउंड सिस्टम ले जाने की प्रशासन से परमिशन लेनी होगी। हालांकि डीजे और साउंड सिस्टम को लेकर कंफ्यूजन है। पुलिस ने जत्थेदारों की लिस्ट तैयार कर ली है। वेडनेसडे को सभी थानों में जत्थेदारों की मीटिंग हुई और आगे भी उनके साथ मीटिंग की जाएंगी।

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

कुतुबखाना चौराहा, मनिहारन चौराहा, नावल्टी चौराहा, कटी कुइंया, सब्जी मंडी, खलील तिराहा, बिहारीपुर ढाल, चौपुला चौराहा, वानखाना, धर्मकांटा, जाटवपुरा, मिनी बाईपास तिराहा, रामगंगा तिराहा, चौकी करगैना, मढ़ीनाथ पुलिया, श्यामगंज चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, मालियों की पुलिया, धोपेश्वनर नाथ मंदिर, शंकर तिराहा व अन्य हैं

थाना वाइज सीसीटीवी प्वाइंट

16-कोतवाली, 12-बारादरी, 10-सुभाशनगर, 8-इज्जतनगर, 7-प्रेमनगर, 7-किला, 5-कैंट, 5-बिथरी चैनपुर, 5-सीबीगंज,

70-सेंसिटिव प्वाइंट

75-सीसीटीवी कैमरा

400-जत्थे

3000-पुलिसकर्मी

2------------------

फ्राइडे शाम से लागू होगा रूट डायवर्जन

सावन में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्रत्येक फ्राइडे शाम से हैवी व्हीकल का रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन फ्राइडे शाम 8 बजे से लागू होगा और मंडे रात 9 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा 21 जुलाई शिवरात्रि का रूट डायवर्जन 19 जुलाई को शाम 8 बजे से लागू होगा और 21 जुलाई की रात 9 बजे समाप्त होगा। परिवहन निगम बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन प्रत्येक संडे को सुबह 6 बजे से मंडे रात 9 बजे तक लागू रहेगा। शिवरात्रि के अवसर पर परिवहन निगम की बसों और छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन 20 जुलाई की सुबह 6 बजे से लागू होकर 21 जुलाई रात 9 बजे तक लागू रहेगा।

हैवी व्हीकल्स का रूट डायवर्जन

-लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर आने वाले हैवी व्हीकल शाहजहांपुर से कांठ,

जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, बदायूॅ बिसौली, सहसवान,

गुन्नौर-नरौरा-बुलन्दशहर होते हुये जा सकेंगे, यदि कोई वाहन शाहजहांपुर से

निकलकर आएंगे तो उन्हें मीरानपुर कटरा से जलालाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा।

- बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे।

-नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।

-बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल रामगंगा पुल से होकर प्रतिबंधित रहेंगे।

-सैटेलाइट या ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आगरा की ओर वाले हैवी व्हीकल फरीदपुर , फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से बदायूं होकर जाएगा तथा परसाखेड़ा, मीरगंज की तरफ से आगरा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास, मिलक,रामपुर, शाहबाद, बिलारी चंदौसी,

बवराला, गुन्नौर, अलीगढ़, होकर जा सकेगें।

- मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाइवे से रामपुर, बरेली बड़ा

बाईपास, फरीदपुर होकर जा सकेंगे।

- दिल्ली, नरौरा, बबराला से आंवला की ओर आने वाले हैवी व्हीकल बबराला, से चंदौसी, बिलारी, की तरफ आने वाले भारी वाहन बबराला से चन्दौसी, बिलारी से शाहबाद रामपुर होते हुए नेशनल हाइवे बडा़ वाईपास से फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को

जा सकेंगे

-परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास से तथा श्यामतगंज क्षेत्र का हैवी व्हीकल

सैटेलाइट से बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

परिवहन निगम बसें भी डायवर्ट

-पुराना बस अड्डा से परिवहन निगम सभी बसें अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक) चौकी चौराहा,

बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी।

-दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इनवर्टिस तिराहा बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगी

-लखनऊ की ओर जाने वाली परिवहन निगम बसें सैटेलाइट से टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए जा सकेंगी।

-बरेली से आगरा की ओर जाने वाली परिवहन निगम बसें सैटेलाइट से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, बदायूं होते हुए आ-जा सकेंगी

ं बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, से बदायूं होते हुए जा सकेंगे।

रूट डायवर्जन के प्वाइंट

सेटेलाइट चौराहा, बीसलपुर चौराहा, चौकी चौराहा, चौपुला ओवरब्रिज, मिनी बाईपास, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, डेलापीर तिराहा, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ तिराहा, अखा तिराहा, रमपुरा तिराहा, देवचरा तिराहा, आंवला,