लगाए गए हैं 70 stalls
जेसीरेट द्वारा आयोजित इस मेले में 70 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जहां कई तरह के प्रोडक्ट्स महिलाओं के लिए अवेलेबल हैं। इस मेला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां ज्यादातर स्टॉल्स महिलाओं द्वारा ही लगाए गए हैं। इन स्टॉल्स पर महिलाओं द्वारा खुद से डिजाइन की गईं ड्रेसेज और हैंडमेड आइटम्स अवेलेबल हैं। इस मेले में सैटरडे को पहले दिन सबसे ज्यादा अट्रैक्शन राखियों का रहा, जो खूबसूरत तरीके से डिजाइन करके बनाई गई हैं।

No entry fee
प्रेसिडेंट रश्मि धनुका ने बताया कि रांची क्लब के मल्टीपरपरस हॉल में आयोजित इस मेले में कई तरह के हैंडमेड आइटम्स मिल रहे हैं, जिनमें डिजाइनर ड्रेस से लेकर बच्चों के लिए भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा रांचीआइट्स को डिजाइनर ड्रेस और हैंडमेड आइटम्स मिलें, इसके लिए क्लब में एंट्री फ्री रखी गई है।