- एसजीआरआर पीजी कॉलेज से निकाली गई रैली

DEHRADUN: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के तत्वावधान में एसजीआरआर पीजी कॉलेज के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को पटाखे और आतिशबाजी मुक्त दीपावली मनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शुक्रवार को पथरी बाग चौक पर एकत्र होकर छात्र-छात्राएं रैली के रूप में आसपास के क्षेत्रों में घूमे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने कहा कि भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल करें और पटाखों और आतिशबाजी से परहेज करें। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को समर्थन कर रहा है और हमारे सैनिक आतंकी हमलों में मारे जा रहे हैं। ऐसे में चीनी उत्पादों को पूर्ण बहिष्कार किया जाए। इसके बाद छात्र कॉलेज परिसर पहुंचे और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सोनू कुमार, विपिन भट्ट, आशीष पंवार, बिलाल उस्मान, विजय त्यागी, अभिषेक डोबरियाल, शुभम रावत, कंचन चंदीला, सिद्धार्थ, सिमरन, मीनाक्षी, नाजिया, दिवाकर, कोमल आदि मौजूद थे।