- पथरीबाग चौक से 8 टप्पेबाजों को पुलिस ने किये गिरफ्तार

- नशे के लिए पर्स और मोबाइल पर करते थे हाथ साफ

- दून सहित हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर में भी करते थे टप्पेबाजी

DEHRADUN:

दून में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। नशा तस्कर युवा वर्ग को अपना निशाना बना रहे हैं। नशे के आदी हो चुके स्टूडेंट्स अपराध करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। नशा करने के लिए पैसा कहां से आए इसके लिए युवा टप्पेबाजी से लेकर लूट तक करने से नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को भी सामने आया। जिसमें 8 युवा नशे की लत पूरी करने के लिए टप्पेबाजी करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने इनके पास से चार दोपहिया वाहन और 9 मोबाइल बरामद किये हैं।

पटेलनगर और बसंतविहार क्षेत्र में चेन स्नेचिंग और पर्स छीनने के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ख्0 से फ्0 साल के युवकों की चेकिंग की गई। चेकिंग में पुलिस ने पथरीबाग चौक पर एक स्कूटी पर दो संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास स्कूटी के कागजात नहीं थे। साथ ही एक बिना सिम का मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तब इन्होंने बताया किया कि वे ग्रुप बनाकर टप्पेबाजी और पर्स छीनने का काम करते हैं। इन सभी को नशे की आदत थी जिसके लिए वे यह काम करते हैं। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्रुप के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रुप में आठ आरोपी हैं, जिनमें एक आरोपी नाबालिग है। इनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, ब् दोपहिया वाहन बरामद किये। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आठों को जेल भेज दिया है।

मोबाइल बेच कर लेते थे नशे का सामन

नशे के लिए पैसा कहां से आए, इसके लिए ये देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर में टप्पेबाजी किया करते थे। टप्पेबाजी से मिले रुपयों और मोबाइल को कम रेट पर बेच कर नशे का सामान खरीदा करते थे। इनमें से एक आरोपी सूरज डांसर व सिंगर है।

- पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर

साल ख्0क्ब्

नशीला पदार्थ बरामदगी आरोपी

चरस फ्फ् किलो 7क्भ् ग्राम 9भ्

स्मैक भ्क्7.म्7 ग्राम ब्फ्

भांग पत्ती फ्क् किलो 80 ग्राम 0फ्

डोडा पोस्ट 9म् किलो 7भ्0 ग्राम 0ख्

नशीला गोली ख्भ्089 07

नशीले इंजेक्शन म्ख्8 07

साल ख्0क्भ्

नशीला पदार्थ बरामदगी आरोपी

चरस ब्9 किलो ख्क्ख् ग्राम क्म्7

स्मैक भ्09.क्भ् ग्राम भ्म्

भांग पत्ती म्0 किलो 0क्

डोडा पोस्ट फ्ब्9 किलो भ्00 ग्राम क्0

नशीला गोली क्फ्09फ् 08

नशीले इंजेक्शन फ्97 0फ्

साल ख्0क्म्

नशीला पदार्थ बरामदगी आरोपी

चरस क्क्7 किलो क्ख्फ् ग्राम क्8ख्

स्मैक क् किलो 8क्ख्.फ्ख् ग्राम क्म्0

भांग पत्ती 9भ् किलो भ्00 ग्राम 0क्

डोडा पोस्ट क्फ्ख् किलो म्00 ग्राम 0ख्

नशीला गोली 89ख्म् 08

नशीले इंजेक्शन 990 0फ्

ख्0क्7 में क्भ् अप्रैल तक

नशीला पदार्थ बरामदगी आरोपी

चरस ख्क् किलो ब्70 ग्राम 8म्

स्मैक ब्ब्क्क्.0क् ग्राम भ्ब्

नशीला गोली क्9क् 0क्

नशीले इंजेक्शन फ्क् 0क्