आई लव यू

प्यार का इजहार करना हर रिश्ते के लिए जरूरी है। आपके रिश्ते में कितनी भी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई हो या आपका रिश्ता ठंठा पड़ गया हो, ये तीन शब्द आप दोनों के बीच आई दूरी को पल में मिटा देगा क्योंकि ये तीन शब्द आपके पार्टनर को इस बात का एहसास दिलाते है कि अभी भी आप उनसे प्यार करते हैं और आपको उनकी चिंता है।

रिश्‍ते में अपने पार्टनर से ये बातें जरूर कहें

आई एम सॉरी

रिश्तों में ईगो का कोई काम नहीं है। अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो तुरन्त अपनी गलती को मानें और उसके लिए सॉरी बोल दें। अपने ईगो को कभी भी अपने रिश्तों के बीच नहीं आने दें क्योंकि इससे आपके रिश्तों को ही नुकसान पहुंचेगा।

थैंक यू

अपने पार्टनर को सराहना एक अच्छी चीज है। उनके द्वारा आपके लिए किए गए छोटे-छोटे काम जैसे आपको ऑफिस में लेट हो गया है तो वो खाना बनाकर रख रहें हैं या आपको ऑफिस लेने आ रहें हैं, तो इन तमाम कामों के लिए थैंक यू बोलकर आप उनको सराहए। ऐसा कर के आप उनको एहसास दिलाएंगे कि आप उनके द्वारा किए गए एफर्ट पर ध्यान देते हैं और बेहद स्पेशल भी फिल भी करते हैं।

रिश्‍ते में अपने पार्टनर से ये बातें जरूर कहें

यू आर सो हॉट

आपके पार्टनर ने नई टी-शर्ट खरीदी या नया हेयर कट लिया है तो उनको इस नए चेंज के लिए जरूर से काम्प्लीमेंट करें। उन्हें बताए कि वो किस ड्रेस में अच्छे लग रहे हैं या कौन सी ड्रेस में आप उनको देखना पसंद करेंगे। ऐसी सलाह देने से या काम्प्लीमेंट करने से आप दोनों के बीच संवाद बना रहेगा और आपके पार्टनर को भी यह फिल होगा की आप उनकी हर एक चीज पर पूरा कांसेंसट्रेट करते हैं।

रिश्‍ते में अपने पार्टनर से ये बातें जरूर कहें

हम सुन रहें हैं

अपने पार्टनर की हर बात को ध्यान से सुनें। कभी भी उनकी कही बात को इगनोर ना करें। अगर आपको उनकी कहीं कोई बात समझ नहीं आ रहीं है तो उनको ये बात खुले तौर पर बताएं और अपना पक्ष भी रखें। ऐसा करने से आप दोनों के रिश्तों में खट्टास नहीं आएगी और आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा।

साथ में सुलझाएंगे

टीम में रहकर हर काम अच्छा ही होता है। अगर कोई मुसीबत आप दोनों के सामने आकर खड़ी हो गई है तो उसे साथ में मिलकर सुलझाएं ना कि एक-दूसरे पर ब्लेम करें कि फला चीज तुम्हारी वजह से हुई है। साथ में मुसीबत का सामना करने से दोनों को बल मिलेगा और मुश्िकल भी जल्द दूर हो जाएगी।

रिश्‍ते में अपने पार्टनर से ये बातें जरूर कहें

मैं तुम्हारे साथ हूं

अब भाई प्यार किया तो डरना क्या। आपका पार्टनर करियर से रिलेटेड या अन्य किसी काम को लेकर कोई डिसीजन लेता है तो उसे सपोर्ट करें ना कि उसको डराएं। पार्टनर का सपोर्ट बहुत बड़ा सपोर्ट होता है। आपके द्वारा दिया गया ये सपोर्ट उसमें एक आत्मविश्वास भर देता है कि वो जरूर अपने गोल्स को हासिल कर पाएगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk