एमसीएलआर पर लोन लिया है तो फायदा नहीं मिलेगा

कटौती का फायदा एसबीआई के सिर्फ  उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगा, जिन्होंने बेस रेट पर लोन लिया हुआ है। क्योंकि 1 अप्रैल, 2016 के बाद से सभी बैंक एमसीएलआर पर ही लोन दे रहे हैं। बता दें कि इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) तय करने के लिए रिजर्व बैंक ने एमसीएलआर की शुरुआत की थी। एसबीआई के इस कदम से करीब 80 लाख कस्टमर्स को फायदा होगा। एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) भी 0.30 परसेंट घटा दिया है। एक जनवरी से एसबीआई का बीपीएलआर 13.70 परसेंट से घटाकर 13.40 परसेंट हो गया है।

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

यूज नहीं कर रहे हैं तो बंद करा दें बैंक खाता नहीं तो होंगे ये 3 नुकसान

प्रोसेसिंग फीस में छूट पर फायदा

स्टेट बैंक ने 31 मार्च, 2018 तक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर चल रही छूट में भी इजाफा कर दिया है। इसका फायदा नए ग्राहकों के साथ-साथ ऐसे ग्राहकों को भी मिलेगा, जोकि अपने मौजूदा लोन को एसबीआई में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

कैसे उठाएं सेविंग एकाउंट पर FD जैसा लाभ, जानें क्या करना होगा

80 लाख लोगों को फायदा

- बीपीएलआर में कटौती से लगभग 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा।

- मौजूदा ग्राहकों के लिए बेस रेट 8.95 परसेंट से घटाकर 8.65 परसेंट व बीपीएलआर 13.70 परसेंट से कम कर 13.40 परसेंट कर दिया है।

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

लंबी लाइन से छुटकारा, अब घर बैठे खोलिए बैंक खाता

होम लोन पर कितना होगा फायदा

अगर किसी ने 30 लाख रुपये का होम लोन बेस रेट पर 20 साल के लिए लिया है तो ब्याज दर 0.30 परसेंट घटेगी। इससे हर महीने करीब 575 रुपये ईएमआई कम होगी।

लोन अमाउंट    बेस रेट    टर्म    ईएमआई

30 लाख    8.95    20    26,895.38

30 लाख    8.65    20    26,320.21

अब ईएमआई में बचत 575.17

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

5 मिनट में बनवाइए अपनी फोटो वाला SBI डेबिट कार्ड, बिना लाइन लगे होंगे सारे काम

ऑटो लोन पर कितनी बचत?

अगर 5 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लिया है तो इसमें ब्याज दर 0.30 परसेंट कम होगी। ऐसे में ईएमआई करीब 73 रुपये घटेगी।

लोन अमाउंट    बेस रेट    टर्म    ईएमआई

5 लाख    9.65    5    10,537.62

5 लाख    9.35    5    10,464.32

अब ईएमआई में बचत 73.30

(नोट : लोन अमाउंट व ईएमआई की वैल्यू रूपए में। बेस रेट परसेंटेज में।)

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

SBI ने 1 अक्टूबर से बदल दिए नियम, जानें क्या होगा फायदा

बेस रेट और एमसीएआर में क्या अंतर है?

बेस रेट : वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है, जिस पर बैंक कस्टमर्स को लोन दे सकते हैं। रिजर्व बैंक इसे मॉनिटर करता है कि कोई भी बैंक बेस रेट से कम पर लोन न दे पाए। एक अनुमान केमुताबिक, अभी एसबीआई के 50-60 परसेंट लोन बेस रेट पर ही हैं।

एमसीएलआर : ऐसे लोन की ब्याज दर तय करने के लिए आरबीआई ने अप्रैल-2016 से इसकी शुरुआत की। एमसीएलआर के तहत बैंक ब्याज दर तय कर सकते हैं, जो लोन चुकाने केलिए बाकी सालों पर निर्भर करेगी। एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर 7.95 परसेंट और तीन साल के लिए 8.10 परसेंट है।

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

एसबीआई की ओर से बेस रेट में कटौती उनके वफादार ग्राहकों को नए साल का तोहफा है। वो सभी ग्राहक जो कि जिन्होंने बेस रेट पर लोन ले रखा है, उन्हें कम हुई दर का सीधा फायदा मिल सकता है।

- पीके गुप्ता, एमडी, रिटेल-डिजिटल बैंकिंग

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

अब ई-वॉलेट से करिए एटीएम विद्ड्रॉअल! एसबीआई करेगा शुरुआत

sbi ने सस्‍ता किया लोन,जानें ऑटो और होम लोन की emi हुई कितनी कम

SBI के इन खाता धारकों को नहीं है मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत

Business News inextlive from Business News Desk