Agency: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने छोटी ट्रांजेक्शन पर लगने वाले आईएमपीएस चार्ज को खत्म कर दिया है। स्टेट बैंक के ग्राहकों को 1,000 रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा। इसस पहले 1,000 रुपए के आईएमपीएस पर 5 रुपए का चार्ज लगता था।


क्या है आईएमपीएस चार्ज?
आईएमपीएस चार्ज वह शुल्क होता है जो तुरंत ट्रांजेक्शन की सेवा लेने पर बैंक द्वारा वसूला जाता है। आम और पर 1,000 रुपए की ट्रांजेक्शन टिकट बुकिंग और ऑनलाइन खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए होती है, यानि इस 1,000 रुपए तक की ट्रांजेक्शन में आने वाली सभी सेवाओं पर अब आईएमपीएस चार्ज नहीं देना होगा।

आधार - UAN है पास, तो ऑनलाइन कभी भी ऐसे निकालें PF

हालांकि एसबीआई ने 1,000 रुपए से ऊपर की ट्रांजेक्शन पर लगने वाले आईएमपीएस चार्ज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। 1,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक की आईएमपीएस ट्रांजेक्शन पर 10 रुपए के साथ लागू होने वाला जीएसटी वसूला जाएगा। इसी प्रकार 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक की आईएमपीएस ट्रांजेक्शन पर 15 रुपए और लागू होने वाला जीएसटी वसूल किया जाएगा।

यदि पहली बार आयकर रिटर्न भरने जा रहे हैं तो ये बातें जरूर जान लीजिए

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk