फोर्ब्स में शामिल भारतीय कंपनियां

अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनियों की एक सूची जारी की है. लेकिन अहम बात यह है कि फोर्ब्स की '13वीं वार्षिक वैश्विक-2000' सूची में 11 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों में इंडियन ऑयल एवं कोल इंडिया क्रमश:  349वें और 490वें नंबर पर हैं. इसके बाद नंबर आता है पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का जो 980वें नंबर पर है. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया 982वें नंबर पर, गेल इंडिया लिमिटेड 1018वें नंबर पर, स्टील अथॉरिटीज ऑफ इंडिया 1383वें नंबर पर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1432वें नंबर पर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1663वें नंबर पर, इंडियन ओवरसीज बैंक 1711वें नंबर पर और इंडियन बैंक 1894वें नंबर पर है.

जानें अन्य आंकड़े

इस लिस्ट से जुड़े अन्य आंकड़ों को देखा जाए तो विश्व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों का वर्ष 2015 में टोटल रेवेन्यू 39,000 अरब डॉलर, कुल आय 3,000 अरब डॉलर, कुल संपत्ति 162,000 अरब डॉलर और कुल बाजार मूल्य 48,000 अरब डॉलर रहा. शेयर मार्केट के उछाल की बदौलत 20 नई कंपनियां इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं वहीं एशियन कंपनियां रेवेन्यू के मामले में सबसे टॉप पर रहीं. फेसबुक ने पिछली लिस्ट के कंपेयर में 200 स्थानों की छलांग लगाई.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk