SBI चेयरपर्सन की पहल

एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने 61वें स्टेट बैंक दिवस पर एक नई पहल की है। इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बैंक फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के जरिए एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण तथा चैकबुक इशू कराने जैसी कई सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।

नई सुविधा का नाम SBI मिंगल

इस सोशल मीडिया फ्रेंडली सुविधा को भारतीय स्टेट बैंक ने 'एसबीआई मिंगल' के नाम से शुरू करने का र्निणय लिया है। बैंक के ग्राहक इसके माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग फेसबुक और टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर सकेंगे। बैंक ने एक बयान जारी करके बताया है कि एसबीआई मिंगल के जरिए बैंक के ग्राहक अपने फेसबुक और टि्वटर एकाउंटस के साथ अपने बैंक को जोड़ कर विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk