कार लोन सस्ता, ऑफर 31 जनवरी तक

एसबीआई ने कार, टू व्हीलर और कंज्यूमर ड्यूरेबल चीजों का लोन सस्ता कर दिया है. ये कटौती 7 अक्टूबर से 31 जनवरी तक के लिए लागू है. एसबीआई ने कार लोग घटा कर 10.55 परसेंट कर दिया है. पहले कार के लिए 10.75 परसेंट ब्याज चुकाना पड़ता था.

12.05 परसेंट पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन

एसबीआई ने कंज्यूमर ड्यूरेबल और टू व्हीलर के लिए अपने लोन की दरें घटाकर 12.05 परसेंट कर दिया है. कार लोन के लिए बैंक ने प्रोसेसिंग फीस घटा दी है. अब प्रोसेसिंग फीस के तार पर सिर्फ 500 रुपये देने होंगे.

Business News inextlive from Business News Desk