बैंकिंग सेक्टर में अपना फ्यूचर बनाने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर साबित हो सकती है. इंडिया की सबसे बड़ी पब्िलक सेक्टर की बैंक एसबीआई इस फाइनेंशियल ईयर में 1200 नई ब्रांच खोलने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद वह पूरे देश में बैंकिंग सेक्टर में हजारों नौकरियां निकालेगा.

निकाली 1500 पीओ की जॉब

एसबीआई ने पहले ही 1,500 पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की वैकेंसी निकाली हैं. जिसके लिए रिक्रयूटमेंट प्रॉसेस चल रहा है. इसके अलावा नई ब्रांच खुलने के बाद इनमें पोस्िटंग देने के लिए और वैकेंसी जल्द ही निकाली जाएंगी.

विदेश में खुलेंगी 8 ब्रांच

देश के अलावा एसबीआई विदेशों में भी अपनी ब्रांच खोलने की तैयारी में है. एसबीआई विदेशों में 8 ब्रांच खोलेगा. बांग्लादेश और ब्रिटेन में दो-दो, जबकि चीन, नीदरलैंड, साउथ कोरिया और श्रीलंका में एक-एक ब्रांच खुलेंगे. इसके बाद बैंक की फॉरेन ब्रांच की संख्या बढ़कर 59 हो जाएगी.

Business News inextlive from Business News Desk